बैंक
अपने ग्राहकों के लिए नई-नई सुविधाएं बढ़ाते जा रहे हैं. अब प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी ने एक नई
सुविधा अपने ग्राहकों को दी है. इसके तहत घर
बैठे आप अपना चेक बुक मंगा सकेंगे।बैंक ने ग्राहकों के पैसे बचाने के
इरादे से मिस्ड कॉल के जरिये कई तरह की सुविधाएं
प्रदान की हैं. इनमें घर बैठे चेकबुक मंगाना तो है ही, उसके अलावा बैलेंस इनक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, बैंकिंग ऐप्स, स्टेटमेंट रजिस्ट्रेशन वगैरह की सुविधाएं हैं. यह सब मिस्ड कॉल
से होगा. पहले लोगों की शिकायत थी कि
बैंक के कॉल सेंटर में फोन करने में काफी वक्त जाया होता था. लेकिन अब इस समस्या का समाधान मिल गया है. बस
कहीं से भी एक मिस्ड कॉल बैंक के दिए गए
नंबर पर कीजिए और सभी तरह की सुविधाएं आपको मिल जाएंगी।
अगर आप 1800 270 333 पर
मिस्ड कॉल करते हैं तो आपको फौरन अपने बैंक बैलेंस की जानकारी मिलेगी जबकि 1800 270 3366 पर करने से चेकबुक आपके घर आएगा. इसी तरह 1800 270 3355 पर
मिस्ड कॉल देने से मिनी स्टेटमेंट मिलेगा और 1800 270 3377 के
जरिये आप अकाउंट स्टेटमेंट ले सकते हैं. मोबाइल बैंकिंग ऐप्स लेने के लिए आपको 1800 279 3344 पर मिस्ड कॉल देना होगा.
यह सुविधा पाने के लिए आपको पहले अपना
मोबाइल फोन रजिस्टर कराना होगा. इसके बाद
जब आप मिस्ड कॉल देंगे तो आपको एक एसएमएस आएगा और फिर वह सुविधा मिल जाएगी. सबसे अच्छी बात यह है कि बैंक इस
सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा।
No comments:
Post a Comment