Saturday 28 December 2013

keyboard shortcuts

keyboard shortcuts by yourself

दोस्तों आज में आपको कीबोर्ड के शॉर्टकट नहीं  बता रहा हूँ बल्कि ये जानकारी देने जा रहा हूँ की आप अपने सिस्टम के कीबोर्ड शॉर्टकट खुद ही अपने सिस्टम में कहाँ देख सकते हैं। अगर आपको नहीं पता की आपके सिस्टम के सारे कीबोर्ड शॉर्टकट कहाँ हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़कर इस बारे में जान सकते हैं-

Post ki chori ka pata kaise karen


कैसे पता लगाएं कि आपके ब्लाग या वेबसाईट की पोस्ट किस-किसने कापी की है
नमस्कार दोस्तों आज मै आपके लिए एक ऐसी वेबसाइट लाया हूँ जो आपको ये बताएगी की किसी ने आपके द्वारा की हुई पोस्ट को कॉपी करके अपने नाम से तो पोस्ट नही किया है। अगर आपको लगता है की आपकी पोस्ट को किसी ने अपने ब्लॉग पर या वेबसाइट पर अपने नाम से पोस्ट कर रहा है तो ये वेबसाइट उस ब्लॉग तक आपको पहुंचा देगी। वैसे भी आजकल पोस्टों की चोरी  कुछ ज्यादा ही चल रही है। अक्सर कोई भी
updetedtechtips
किसी की भी पोस्ट को कॉपी करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर डाल देता है और जिसकी पोस्ट चोरी हुई है उसको पता भी नहीं चलताइस वेबसाइट से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से चोरी हुई सारी पोस्टों का पता लगा सकते हैं और कौन-कौन सी पोस्ट चोरी हुई है ये भी।
इसके लिए आप सबसे पहले इस साईट पर जाए
                     www.copyscape.com
इस साइट के खुलने के बाद इसमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक डाले और पता लगायें की आपकी कोन सी पोस्ट किस-किसने चोरी की है।

How 2 repair usb drive



करप्टेड हुई USB drive को ठीक कैसे करें
नमस्कार दोस्तों मैने देखा है मेरे बहुत से आप जैसे दोस्त अपनी करप्टेड हुई USB करप्टेड हुई USB drive को लेकर बहुत परेशान रहते हैं। इसी परेशानी को दूर करने के लिए मै आज आपको एक छोटी सी कमांड देने जा रहा हूँ जिससे आप किसी भी तरह की करप्टेड USB ड्राइव को अपने आप ठीक कर सकते हैं
इसके लिए सबसे पहले आप अपनी Pendrive को कंप्यूटर में लगाएं फिर देखें कि कौ से वर्ड पर आपकी पेनड्राइव हैं जैसे Removal Disk (G: ) आदि कुछ ऐसे ही होगी तो आपकी ड्राइव G वर्ड पर हैं या कुछ और हो सकता है वो आप देख लें

इसके बाद window + R दबाएँ फिर run में ये कमांड लिखें chkdsk /f G: और एंटर दबाएँ फिर थोड़ी देर बाद yes या no पूछने पर Y दबाएँ और एंटर दबाएँ
बस हो गया काम और आपकी USB drive भी ठीक हो गई।

Friday 27 December 2013

how 2 bootebal pendriwe

कैसै बनाए पैनड्राइव को बूटेबल
आजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसी हालत मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी।

आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।