Saturday, 28 December 2013

How 2 repair usb drive



करप्टेड हुई USB drive को ठीक कैसे करें
नमस्कार दोस्तों मैने देखा है मेरे बहुत से आप जैसे दोस्त अपनी करप्टेड हुई USB करप्टेड हुई USB drive को लेकर बहुत परेशान रहते हैं। इसी परेशानी को दूर करने के लिए मै आज आपको एक छोटी सी कमांड देने जा रहा हूँ जिससे आप किसी भी तरह की करप्टेड USB ड्राइव को अपने आप ठीक कर सकते हैं
इसके लिए सबसे पहले आप अपनी Pendrive को कंप्यूटर में लगाएं फिर देखें कि कौ से वर्ड पर आपकी पेनड्राइव हैं जैसे Removal Disk (G: ) आदि कुछ ऐसे ही होगी तो आपकी ड्राइव G वर्ड पर हैं या कुछ और हो सकता है वो आप देख लें

इसके बाद window + R दबाएँ फिर run में ये कमांड लिखें chkdsk /f G: और एंटर दबाएँ फिर थोड़ी देर बाद yes या no पूछने पर Y दबाएँ और एंटर दबाएँ
बस हो गया काम और आपकी USB drive भी ठीक हो गई।

No comments:

Post a Comment