Tuesday, 7 January 2014

How 2 install window 7

अक्सर मेरे बहुत से लोग एक बात को लेकर बहुत परेशान रहते हैं और वो है उनको अपने सिस्टम में विंडों न डालना आने की। होता क्या है कि कई बार हमारे सिस्टम की विंडों अचानक उड़ जाती है या फिर सिस्टम फॉर्मेट करना पड़ता है। ऐसे में अगर सिस्टम में विंडो आदि डलवानी पड़े तो उसके लिए किसी हार्डवेयर वाले को ढूंढना पड़ता है या फिर अपना CPU ही उठाकर भागना पड़ता है। इसमे एक तो पैसे भी बहुत लग जाते हैं ऊपर से झंझट भी उठाने पड़ते हैं। इसी लिए मै अपने दोस्तों के लिए लाया हूं विंडों डालने की जानकारी। इस जानकारी के जरिये आप बहुत ही आसानी से अपने सिस्टम में विंडो डाल सकते हैं। सबसे पहले मै आपको बताने जा रहा हूं विंडों 7 कैसे डालते हैं- 


इसके लिए सबसे पहले आपके पास विंडो 7 की बूटेबल DVD और कंप्यूटर के डइवर की सीडी होना जरूरी है। अब आप  अपने कंप्यूटर की DVD ड्राइव मे विंडो 7 की बुटेबल DVD डाल दें। फिर कंप्यूटर को Restart करें और जेसे ही वह Start हो जो कीबोर्ड से एफ 10 या Delete की दबाएं। इसके बाद बूट आर्डर मेन्यू मे जाकर DVD रोम को सलेक्ट करें। जिससे कंप्यूटर खुलने के बाद सीधे आपके DVD रोम को ही रीड करें
इस सेटिंग को करने के बाद अपने सिस्टम को Restart करे। सिस्टम Restart होने के बाद आपकी स्क्रीन पर विंडो की लोडिंग फाइल का आइकन आएगा जैसा आप चित्र में देख रहे है-
इसके बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको लेंग्वेज और टाइम जोन सेट करना है। टाइम सेट करने के बाद Next पर क्लीक कर दे।
फिर अगले स्टेप पर इंस्टाल नाव पर क्लीक कर दे।
अब A accept पर क्लीक करने के बाद Next पर क्लीक कर दे
अगली विंडो में आपको अब्ग्रेट पर क्लीक करना है।
फिर जो अगली विंडो खुलेगी उसमे आपकी हार्ड डिस्क के पार्टीशन शो होंगे जिसमे आपको C ड्राइव पर क्लीक करके Next पर क्लीक करना है।
नोट-अगर आप किसी नयी हार्ड डिस्क में विंडो डाल रहे हो तो आप यहाँ अपनी पसंद के हिसाब से ड्राइव के पार्टीशन भी बना सकते हो। 
Next पर क्लीक करने के बाद आपके सिस्टम में विंडो की फाइल कॉपी होना शुरू हो जाएगी।
फाइल कॉपी होने के बाद आपका Computer Restart होगा।

2-3मिनट वेट करने के बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको यूजर नेम पर पासवर्ड डालना होगा। 
फिर अगले स्टेप में आपको विंडो 7 की प्रोडक्ट की डालनी होगी। फिर Next पर क्लिक करें।
इसक बाद Ask me later पर क्लीक करे।
फिर अगले स्टेप में आपको टाइम जोन में आकर टाइम और डेट सेट करने के बाद Next पर क्लीक करना है।
इसके बाद होम नेटवर्क पर क्लीक करने के बाद Next पर क्लीक कर दे।

इसके बाद 2 या 3 मिनट का इंतजार करे वेलकम स्क्रीन के बाद आपके सामने विंडो 7 का डेस्कटॉप आ जायेगा, जिसका मतलब है कि अब आपके सिस्टम में विंडो 7 डल चुकी है।
अब आपको अपने मदरबोर्ड की ड्राईवर की सीडी से अपने सिस्टम में ड्राइवर डालने होने ड्राइवर डालने के बाद आपका सिस्टम आपके लिए तैयार है ।

No comments:

Post a Comment