दोस्तों आज में आपको कीबोर्ड के शॉर्टकट नहीं बता रहा हूँ बल्कि ये जानकारी देने जा रहा हूँ की आप अपने सिस्टम के कीबोर्ड शॉर्टकट खुद ही अपने सिस्टम में कहाँ देख सकते हैं। अगर आपको नहीं पता की आपके सिस्टम के सारे कीबोर्ड शॉर्टकट कहाँ हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़कर इस बारे में जान सकते हैं-
कीबोर्ड शॉर्टकट देखने के लिए आप सबसे पहले नीचे स्टार्ट बटन पर क्लिक करें और वहाँ Character Map लिखें। Character Map आने के बाद उसे खोले।
Character Map को आप यहां से भी जा सकते हैं Start button > All Programs > Accessories > System tools > Character Map )
इसके बाद आप Help पर क्लिक करें और वहां Keyboard shortcuts सर्च करें और इंटर मारे।
फिर वहां से keyboard shortcuts पर क्लिक करें और आप वहां अपने सिस्टम के कीबोर्ड शॉर्टकट देखें।
इसके कुछ उदाहरण आप नीचे फोटो में देख सकते है-
No comments:
Post a Comment