Thursday, 27 March 2014

right 2 vote

वोट देना आपका आधिकार है लेकिन वोट देने के पहले इन बयानों को जरुर याद रखे...

1. बोफोर्स की ही तरह कोयला घोटल भी जनता भूल जायेगी – सुशील शिंदे

2. पुलिस और सेना के लोग मरने के लिए ही होते हैं – भीम सिंह

3. हमारे सैनिकों को पाकिस्तान की सेना ने नहीं बल्कि उनकी वर्दियों में आतंकवादियों ने मारा है - एके एंटनी

4. पीने के लिए पानी नहीं है तो क्या बांधों में मूतकर के पानी ला दूं - अजित पवार 

6. महंगाई ज्यादा सोना खरीदने की वजह से बढ़ रही है – पी चिदंबरम

7. पैसे पेड़ पर नहीं लगते – मनमोहन सिंह

8. हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जिससे महंगाई पर काबू किया जाये – मनमोहन सिंह

9. गायों को काटने से देश को कोई नुकसान नहीं अगर नहीं काटेंगे तो बूड्डी होकर देश पर आफत बनेगी - शरद पवार 

10. सोनिया जी कहे तो मैं झाडू पोछा भी लगाउँगा : चरणों वाला चरण दास !

11. ईस्ट इंडिया कंपनी 400 साल भारत को लूटने आई थी मैं आपको फिर निमंत्रण देने आया हूँ अगले 200 सालोंके लिए आप फिर भारत चले आयें ! देअर विल बी ह्यूज रिवॉर्ड फॉर इंडिया - पी चिदम्बरम (1996 लंदन )

12. भारत माता डायन है : आजम खान 

13. 5 रुपए मे लोग पेट भर खाना खा सकते हैं : राज बब्बर 

14. अगर हम गाय की रक्षा करने लगे तो दुनिया कहेगी हम भारत को 15 वी शताब्दी मे ले जा रहे हैं : नेहरू 1952
( मतलब गाय काटने से देश 21 वीं शताब्दी मे जाएगा ? )

16. महंगाई के लिए गरीब जिम्मेदार : मनमोहन सिंह ! 

17. इस देश को इस्लामिक नही बल्कि हिन्दू आतंकियों से ज्यादा खतरा है – राहुल गाँधी उर्फ़ पप्पू पेजर 

18. वन्देमातरम नहीं बोलूंगा : हमीद अंसारी 

19. बाटला हाउस में आतंकवादियों के मरने पर सोनिया जी बहुत रोयीं थीं - सलमान खुर्शीद 

20. जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो आसपास की जमीन हिल जाती है (4500 सिख भाइयो के कत्लेआम के बाद ) :राजीव गांधी,

21. लोग ज्यादा ज्यादा खाना खाते हे इसीलिए महंगाई ज्यादा बढती हे - चिदंबरम फाइनेंस मिनिस्टर

22. देश में गरीब नामकी कोई चीज नही है, ये सब लोगोकी मानसिक बीमारी हे - साहेब जावड़े .

23. जब बीबी पुरानी हो जाती है तो वो मजा नही देती - कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जैसवाल 

24. विमान के इकोनोमिक क्लास को कैटल क्लास कहना चाहिए क्योकि इकोनोमिक क्लास में सफर करने वाले गरीब जाहिल और जानवर होते है - शशी थरूर

26. मै जब चाहू तब सांसद बन सकता हूँ मेरे लिए ये बहूत छोटी बात है (सांसद या सांसद बनना ?)- राबर्ट वढेरा, राष्ट्रीय जमाई

27. यूपी वाले भिखारी है ये पंजाब और गुजरात में जाकर भीख मांगते है - राहुल गाँधी 

28. पंजाबी लोग नशेड़ी होते है - राहुल गाँधी

एक बार वोट देने से पहले इन बातों पर गौर जरूर करना ।

Wednesday, 12 March 2014

how 2 read more option

क्या आपने हिन्दी ब्लॉग टिप्स का होमपेज देखा है? यह दस प्रविष्ठियों का केवल सारांश दिखता हैं। यानी शुरुआती पंक्तियां। पूरी पोस्ट "आगे पढ़ें" पर क्लिक करने के बाद पढ़ी जा सकती है। पाठक अपनी सुविधानुसार पसंदीदा पोस्ट को पूरी खोलकर पढ़ सकता है। कई साथियों से ने मुझसे पूछा कि वे अपने ब्लॉग पर यह सुविधा कैसे जोड़ सकते हैं? ऐसा आसानी से किया जा सकता है। बस आपको नीचे दी गईं दो स्टेप्स ध्यान से फॉलो करनी होंगी-
स्टेप 1- टेम्पलेट के कोड में परिवर्तन
1. लेआउट में जाइए।
2. एडिट एचटीएमएल पर क्लिक कीजिए। (एचटीएमएल कोड में परिवर्तन करने से पहले अपनी टेम्पलेट का बैकअप जरूर रखें। इससे आप अपनी मूल टेम्पलेट फिर से पा सकते हैं। टेम्पलेट को डाउनलोड करने का तरीका यहां दिया गया है।)
3. Expand Widget Templates को आवश्यक रूप से टिक कर दीजिए।



4. कोड में नीचे दिए गए हिस्से को ढूंढिए। सबसे अच्छा तरीका है Cont + F कुंजियों को दबाइए। एक फाइंड बॉक्स खुलेगा। इसमें नीचे दिए गए कोड को कॉपी कर पेस्ट कर दीजिए। एंटर करते ही आप कोड के इस हिस्से तक पहुंच जाएंगे।
<data:post.body/>
हो सकता है कि आपको टेम्पलेट में यह मिले-
<p><data:post.body/></p>
इस कोड के स्थान पर ध्यानपूर्वक यह कोड पेस्ट कर दें-
<b:if cond='data:blog.pageType == "item"'>
<style>.fullpost{display:inline;}</style>
<p><data:post.body/></p>
<b:else/>
<style>.fullpost{display:none;}</style>
<p> <data:post.body/></p>
<b:if cond='data:blog.pageType != "item"'><br />
<a expr:href='data:post.url'>
आगे पढ़ें...</a>
</b:if>
</b:if>

तरीका इस इमेज में दिखाया गया है-
याद रखें कि आपको यह कोड नीले रंग से दिखाए गए कोड के स्थान पर पेस्ट करना है यानी कि नीले रंग वाले कोड को हटा देना है और उसकी जगह पर नया कोड पेस्ट कर देना है।

इसके बाद टेम्पलेट को सेव कर दें।


आपने पहली स्टेप को पूरा कर लिया है। अब बारी है स्टेप-2 की-
स्टेप 2- डिफॉल्ट पोस्ट टेम्पलेट लगाइए
इस चरण में आपको अपने ब्लॉग की डिफॉल्ट पोस्ट टेम्पलेट में यह कोड सेव करना होगा। डिफाल्ट पोस्ट टेम्पलेट लगाने का तरीका इस पोस्ट में दिया गया है-
<span class="fullpost">

</span>

डिफॉल्ट पोस्ट टेम्पलेट में ऊपर दिया गया कोड सेव करने के बाद जब भी आप प्रविष्ठि लिखने के लिए पोस्ट एडिटर खोलेंगे तो आपको इस तरह का कोड खुद-ब-खुद दिखेगा-

आपको जो हिस्सा मुख्य पृष्ठ पर दिखाना है उसे <span class="fullpost"> के ठीक ऊपर लिखें। जिस हिस्से को आप छिपाना चाहते हैं उसे <span class="fullpost"> और </span> के बीच में लिखे।
उदाहरण देखिए-

यह हिस्सा मुख्य पृष्ठ पर दिखेगा
<span class="fullpost">
यह हिस्सा मुख्य पृष्ठ पर नहीं दिखेगा
</span>

उम्मीद है तरीका आपको समझ आ गया होगा। किसी भी परेशानी की स्थिति में आप मुझसे टिप्पणी के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

Tuesday, 11 March 2014

How 2 image file for window

कंप्यूटर से सीडी या डीवीडी बनाना बहुत ही आसान काम है। सीडी या डीवीडी बनाने के बहुत से सोफ्टवेयर ऑनलाइन मोजूद है। लेकिन जिस सोफ्टवेयर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। उसका नाम है नीरो जिसे आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हो या फिर यहाँ क्लीक करके इसकी टोरांट फाइल डाउनलोड कर सकते हो।

इस सोफ्टवेयर के डाउनलोड होने के बाद इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे। इंस्टाल होने के बाद इसे डबल क्लीक करके ओपन करे।
ओपन होने के बाद आपके सामने ऐसी विंडो खुलेगी जेसे आप चित्र में देख रहे हो। ये चित्र नीरो के पुराने वर्जन का है। नए वर्जन में अलग से चित्र खुलेगा लेकिन ओप्संस सब में एक से ही है। जेसा की आप ऊपर चित्र में देख रहो हो आपको Make Data cd, Make Data DVD, Make Audio cd, Make Video cd Copy CD Copy DVD जेसे ओप्संस दिख रहे है। इन सब ओप्संस का काम अलग अलग रूप में होता है। आपको बस उन्ही ओप्संस के बारे में बता रहा जिनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल Data CD, DVD, Copy CD & DVD और Image to Disc का इस्तेमाल होता है तो शुरुआत करते है Make Data CD & DVD से। Data cd & Dvd का इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे अपने कंप्यूटर से किसी को कोई फाइल या डाटा देना होता है। Data cd & Dvd  केवल कंप्यूटर में ही खुलती है। वेसे आजकल बहुत से ऐसे डीवीडी प्लेयर भी आ गये है, जो की डाटा सीडी और डीवीडी के अन्दर का डाटा टीवी पर ही दिखा देते है। अधिकतर लोग अपने कंप्यूटर का डाटा दुसरे को देने के लिए ही डाटा सीडी और डीवीडी का इस्तेमाल करते है।

अब आपको बताता हु कि आप अपने कंप्यूटर से डाटा सीडी और डीवीडी केसे बना सकते है। डाटा सीडी और डीवीडी बनाने के लिए आपको डीवीडी रोम (ड्राइव) में एक न्यू खाली सीडी और डीवीडी डालनी होगी। सीडी या डीवीडी डालने के बाद आपको Make Data Cd & DVD पर क्लीक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी, जिसमे आपको add का बटन दिखाई देगा। जेसा की आप ऊपर चित्र में देख रहे हो। add बटन पर क्लीक करने के बाद आप अपने कंप्यूटर से डाटा एड कर दो, जो आपको सीडी या डीवीडी में कॉपी करना है। डाटा एड करने के बाद Next बटन पर क्लीक करे।
नेक्स्ट करने के बाद जो विंडो आएगी उस पर चित्र के अनुसार Wiriting speed को 24X डाटा सीडी बनाते टाइम और 8X डाटा डीवीडी बनाते टाइम सेट कर दे। अगर आप चाहते हो की जो डीवीडी और सीडी आप बर्न कर रहे हो उसका इस्तेमाल आप आगे भी डाटा सीडी और डीवीडी बनाते टाइम कर सको तो आप चित्र के अनुसार Allow files to be added later (multisession disc) पर क्लीक कर दो।

मैं अक्सर इस ओप्संस का बहुत इस्तेमाल करता हु। क्युकी मैं अक्सर ऐसी सीडी बर्न करता हु, जिनमे डाटा बहुत ही कम होता है। डाटा कम होने की वजह से सीडी में बहुत जगह खाली पड़ी रहती है। जिसका इस्तेमाल मैं Allow files to be added later (multisession disc) पर क्लीक करके कर लेता हु। Allow files to be added later (multisession disc) पर क्लीक करके या इसके बिना भी आप चित्र के अनुसार Burn पर क्लीक करके डाटा सीडी या डीवीडी बना सकते हो। ये तो था डाटा सीडी और डीवीडी बनाने का तरीका।

अब बात करते है Copy CD और DVD बनाने की आपके पास बहुत सी ऐसी सीडी और डीवीडी होती है। जिनकी आप डुप्लीकेट कॉपी बनाना चाहते हो, लेकिन जानकारी ना होने की वजह से आप उसकी डुप्लीकेट कॉपी नहीं बना पाते। CD To CD और DVD To DVD कॉपी करना बहुत ही आसान है। CD To CD या DVD To DVD कॉपी करने के लिए सबसे पहले वो CD या DVD अपने डीवीडी रोम में डाल ले, जिसकी आपको डुप्लीकेट कॉपी बनानी है।
इसके बाद Copy CD या Copy DVD पर डबल क्लीक करने के बाद आपके सामने जो विंडो खुलेगी उसमे चित्र के अनुसार Source Drive और Destination Drive और Writing Speed सेट करने के बाद Copy पर क्लीक कर दे। क्लीक करते ही आपकी ओरिजनल सीडी या डीवीडी से डाटा कंप्यूटर में स्टोर होना शुरू हो जायेगा। जब कॉपी 100% तक हो जाएगी तो आपके डीवीडी रोम से ओरिजनल सीडी या डीवीडी अपने आप बाहर आ जाएगी। फिर आपको उसमे एक न्यू सीडी या डीवीडी लगा कर डीवीडी रोम को बंद करना होगा डीवीडी रोम बंद होते ही आपकी डुप्लीकेट सीडी या डीवीडी बर्न होने लगेगी।

बहुत से लोग अपनी ओरिजनल सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल बना कर अपने कंप्यूटर में सेव रखते है। ताकि जरूरत पड़ने पर इमेज फाइल से सीडी या डीवीडी बनाई जा सके। मैं अक्सर विंडो की सीडी को इमेज फाइल के रूप में ही सेव रखता हु, ताकि जरूरत पड़ने पर विंडो की न्यू सीडी तेयार की जा सके। अक्सर सीडी या डीवीडी में पड़े पड़े स्क्रेच पड़ जाते है। स्क्रेच की वजह से उसकी डुप्लीकेट कॉपी नहीं बन पाती। लेकिन अगर आपके पास उस सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल है। तो आप आराम से उसकी एक और डुप्लीकेट कॉपी तेयार कर सकते है।
अब आपको बताता हु की आप अपनी ओरिजनल सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल केसे बना कर अपने कंप्यूटर में सेव रख सकते हो।

सबसे पहले विंडो की सीडी या कोई भी सीडी या डीवीडी जिसकी आप इमेज फाइल बनाना चाहते है, उसे डीवीडी ड्राइव में डाले इसके बाद Copy CD पर डबल क्लीक करे। अगर आपने डीवीडी डाली है तो Copy DVD पर डबल क्लीक करके ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार DEstination drive में Image Recorder को सलेक्ट करके निचे copy बटन पर क्लीक कर दे। क्लीक करते ही आपके सामने एक और विंडो खुलेगी, जिसमे आपको उस सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल को सेव करने के लिए ड्राइव या फोल्डर सलेक्ट करना होगा। ड्राइव या फोल्डर सलेक्ट करने के बाद इमेज फाइल को किसी भी नाम से सेव कर दे। सेव बटन पर क्लीक करते ही आपकी सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल आपके कंप्यूटर में सेव हो जाएगी। उस इमेज फाइल पर आप कभी भी डबल क्लीक करके उसी सीडी या डीवीडी बना सकते हो। इस तरह आप अपनी विंडो की सीडी या किसी भी सीडी और डीवीडी की इमेज फाइल बना सकते हो।

ऊपर आपने पढ़ा की किस तरह आप किसी भी सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल बना सकते हो। अब आपको बताता हु इक आप इस सोफ्टवेयर के द्वारा इमेज फाइल से केसे सीडी या डीवीडी बना सकते हो।
अपने कंप्यूटर में सेव करी हुई इमेज फाइल की सीडी या डीवीडी बनाने के लिए आपको चित्र के अनुसार Brun Image to Disc पर डबल क्लीक करना है। डबल क्लीक करते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी, जिसमे आपको वो इमेज फाइल सलेक्ट करनी है, जिसकी आपको सीडी या डीवीडी बनानी है। इमेज फाइल सलेक्ट करने के बाद बर्न पर क्लीक कर दे। बर्न पर क्लीक करते ही आपकी सीडी या डीवीडी बनने लगेगी। इस तरह आप किसी भी ISO Image फाइल की सीडी या डीवीडी बना सकते हो।


Sunday, 2 March 2014

Creat a internet browser



कैसे बनाए इंटरनेट ब्राउज़र
इंटरनेट एक्सप्लोरर, फायरफॉक्स और गूगल क्रोम आदि जैसे कई फेमस वेब ब्राउज़र इंटरनेट से मुफ्त में डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल किए जा सकते है। लेकिन यदि आप खुद का इंटरनेट ब्राउज़र बनाना चाहते हो तो आप नीचे दिए तरीके से खुद का इंटरनेट ब्राउज़र बना सकते हो। विजुअल बेसिक वेब ब्राउज़र बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोग्रामो में से एक है।
  •  Visual Basic Developer Center वेबसाइट से विजुअल बेसिक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके या विजुअल बेसिक इंस्टालेशन सीडी से अपने कंप्यूटर पर विजुअल बेसिक को इनस्टॉल करें।
  •  विजुअल बेसिक चलाएँ और फ़ाइल मेनू पर जाकर "New Project" पर क्लिक करके नया प्रोजेक्ट शुरू करें।
  •  "Text" पर ब्राउज़ करें और "Web Browser" का चयन करें।
  •  "View" मेनू पर जाएँ "Other Windows" पर ब्राउज़ करें और "Toolbox" पर क्लिक करे। यह Visual Basic के टूलबॉक्स को प्रदर्शित करेगा।
  • toolbox पर Web Browser tool पे डबल क्लिक करें।
  • फॉर्म के ऊपरी हिस्से में राईट साइड के arrow icon को दबाकर Parent Container में "Undock" पे क्लिक करें। ऐसा करने से फॉर्म फुल स्क्रीन से छोटी विंडो में बदल जाएगा।
  • वेब ब्राउज़र फार्म का आकार अपनी सुविधा अनुसार बदलें।
  • यूआरएल सेट करें। जैसे (merahindiblog2013blogspotcom)
  • एक नया बटन बनाए और इसे सेट करें। Text – Go , Name – GoBtn
  • एक ट्रिगर बनाने के लिए बटन पर डबल क्लिक करें। private और end subs के बीच निम्न कोड दर्ज करें
    WebBrowser1
    Navigate(merahindiblog2013blogspotcom)
  • बटन पर क्लिक करके जाँच करें।
  • TextBox tool में से toolbox का चयन करें।
  • TextBox tool को खींचें और वेब ब्राउज़र फार्म पर छोड़ दे।
  • text box का नाम "addressTxt"
  • पहले से बनाए Go बटन पर जाओ और पहले यूआरएल की जगह "addressTxtText" लिखे।
  • विभिन्न वेबसाइटों के address डालकर address bar का परीक्षण करें।
  • अतिरिक्त बटन - अब हमें अपने इंटरनेट ब्राउज़र के लिए अन्य बटन भी बनाने की जरुरत है। जैसे पृष्ठों को पीछे और आगे करने के बटन, रिफ्रेश और स्टॉप करने के बटन। तो आइये यह करने के लिए कोशिश करते हैं। 
  • सबसे पहले निम्नलिखित 4 अलग - अलग बटन जोड़ें।
    बटन 1
    Name: BackBtn
    Text: Back
    Size: 40, 40

    बटन 2
    Name: RefreshBtn
    Text: Refresh
    Size: 40, 40

    बटन 3
    Name: StopBtn
    Text: Stop
    Size: 40, 40

    बटन 4
    Name: ForwardBtn
    Text: Forward
    Size: 40, 40
  • सभी नए बटनों पर ट्रिगर बनाने के लिए एक - एक करके डबल क्लिक करें और इनमें निचे लिखे कोड private और end subs के बीच जोड़ दें।
    Back
    बटन के लिए - WebBrowser1GoBack()
    Refresh
    बटन के लिए - WebBrowser1Refresh()
    Stop
    बटन के लिए - WebBrowser1Stop()
    Forward
    बटन के लिए - WebBrowser1GoForward()
    Home
    बटन के लिए - WebBrowser1GoHome() 
  • Debug  बटन पर क्लिक करें।
  • Build मेन्यु में publish web brouser पर क्लिक करें  next - next करते हुए Finish कर दे। 
  • फ़ाइल मेन्यु से सेव विकल्प का चयन करके प्रोजेक्ट को सेव करें। आपका वेब ब्राउज़र तैयार है।