Tuesday, 7 January 2014

How 2 install window 7

अक्सर मेरे बहुत से लोग एक बात को लेकर बहुत परेशान रहते हैं और वो है उनको अपने सिस्टम में विंडों न डालना आने की। होता क्या है कि कई बार हमारे सिस्टम की विंडों अचानक उड़ जाती है या फिर सिस्टम फॉर्मेट करना पड़ता है। ऐसे में अगर सिस्टम में विंडो आदि डलवानी पड़े तो उसके लिए किसी हार्डवेयर वाले को ढूंढना पड़ता है या फिर अपना CPU ही उठाकर भागना पड़ता है। इसमे एक तो पैसे भी बहुत लग जाते हैं ऊपर से झंझट भी उठाने पड़ते हैं। इसी लिए मै अपने दोस्तों के लिए लाया हूं विंडों डालने की जानकारी। इस जानकारी के जरिये आप बहुत ही आसानी से अपने सिस्टम में विंडो डाल सकते हैं। सबसे पहले मै आपको बताने जा रहा हूं विंडों 7 कैसे डालते हैं-